सर्व आदिवासी समाज राम वन गमन पथ के लिए जमा की गई मिट्टी ले जाने का विरोध करते
जगदलपुर शहर में बुधवार को सर्व आदिवासी समाज राम वन गमन पथ के लिए जमा की गई मिट्टी ले जाने का विरोध करते हुए, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है एफ आई आर दर्ज ना होने की स्थिति में सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है
दरअसल राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना राम वन गमन पथ निर्माण को लेकर सरकार ने कांग्रेस के आदिवासी विधायकों के साथ ही जगह-जगह पर्यटन रथ निकाला था और अलग-अलग राम वन गमन मार्ग पर चुने गए स्थानों से मिट्टी एकत्र की थी लेकिन वापस लौटने के दौरान कांकेर में सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने इसका विरोध करते हुए मिट्टी से भरे कलश जप्त कर लिए इस विरोध प्रदर्शन में शामिल और रथ को रुकने वाले समाज के 12 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई इसको लेकर अब माहौल गर्म होने लगा है सर्व आदिवासी समाज के नेताओं ने जगदलपुर में विरोध स्वरूप रैली निकालकर मांग की कि अगर जल्द ही यह एफआईआर शून्य नहीं की गई तो आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगा गौरतलब है कि सर्व आदिवासी समाज का एक गुट इसका पुरजोर विरोध कर रहा है जबकि अन्य गुट भी ऐसे हैं जो इसको लेकर खामोश बने हुए हैं। हालांकि सर्व आदिवासी समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि जिन भी अधिकारियों ने राम वन गमन पथ को लेकर सरकार का साथ दिया है उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने समाज कोर्ट की शरण लेगा और राम वन गमन पथ के विरोध के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा दरअसल सरकार के राम वन गमन पर्यटन मार्ग को लेकर सर्व आदिवासी समाज और सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनती जा रही हैैै