नए साल में पर्यटन स्थल तीरथगढ़ में दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात एवं एसडीओपी केशलूर द्वारा संयुक्त कार्यवाही
जगदलपुर बस्तर प्रवक्ता /पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के मार्गदर्शन में केशलूर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा एवं यातायात उप पुलिस अधीक्षक पंकज ठाकुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग में अत्यधिक पर्यटन वाले सड़कों पर यातायात सुधार वह दुर्घटना से बचाव हेतु कार्यवाही किया गया ।
कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुगम व बाधारहित आवागमन उपलब्ध कराना तथा दुर्घटना रोकने से है ।
कार्यवाही में मुख्यतः तीव्र गति से वाहन चलाना , तीन सवारी बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियां , मोबाइल का प्रयोग करना , शराब सेवन कर वाहन चलाना , गाड़ियों में अत्यधिक लोगों का होना , लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना इन सभी पर कार्यवाही किया गया कार्यवाही के साथ साथ राष्ट्रीय राज्य मार्ग से लगे गांवों को समझाइश व यातायात जागरूकता हेतु प्रेरित किया गया ।
पर्यटन स्थलों पर जाने वाले मार्ग में औचक चेकिंग से आम ग्रामीण वह लोगों ने इसे सफल कार्यवाही बतलाया जिससे उनके दुर्घटना से बचाव होती है तथा ऐसी कार्यवाही करते रहने की अपील की है।