ढोंडरीबेड़ा के पास सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवान आईडी ब्लास्ट की चपेट में
जगदलपुर। जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर सोनपुर थाना के थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंडरीबेड़ा के पास सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवान आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए हैं। घटना के बाद एएसआई शहीद हो गए हैं। वही एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार करने के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट सोनपुर से ढोंडरीबेड़ा के मध्य रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा हेतु आईईटीबीपी 53 बटालियन की पार्टी रवाना हुई थी । प्रातः लगभग 08:30 बजे आईईडी ब्लास्ट हुई है। जिसमें आईईटीबीपी के एएसआई राजेन्द्र सिंह शहीद और हेड कांस्टेबल बूराडे महेश घायल हुए है। इलाके में सर्च अभियान जारी है। घटना की पुष्टि नक्सल ऑपरेशन आईपीएस कुमार ने की है। घायल जवान का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है।