कोतवाली पुलिस ने छेड़ा अभियान नशाखोरी अब बराबर रहेगा पूरा ध्यान
जगदलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण तथा नशाखोरी पर रोकथाम हेतु सोमवार की रात को शहर के अलग-अलग स्थान दलपत सागर लालबाग का गणपति रिसोर्ट पास से कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा नशाखोरी कर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शहर में शांति व्यवस्था को बाधित करते पाए
जाने पर थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा आदेशानुसार व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिरदार के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न स्थानों से नशाखोरी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई जिसमें ,फुल नाथ सेठिया पिता मुन्ना लाल सेठिया निवासी अनुपमा चौक,
जुगल ताती पिता चक्रधार ताकि निवासी चांदनी चौक,सुनील झा पिता कृष्ण कुमार झा निवासी अनुपमा चौक ,गणेश नेताम पिता स्वर्गवासी धन सिंह नेताम निवासी लालबाग,
निकेश राम पिता केशव राम साहू निवासी कंगोली, बबलू साहू पिता पूरन लाल साहू निवासी कांगोली,
प्रेम पुरानी पिता के.एन पुरानी निवासी धरमपुरा, विवेक सिन्हा पिता सी.एल सिन्हा निवासी लालबाग,एवं अन्य के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई धारा 151,107,116 (3) जा.फै तहत इश्तगांशा तैयार किया गया । विधिवत गिरफ्तारी पश्चात अनावेदकों को माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया