धान की अवैध परिवहन को रोकने कलेक्टर ने किया अंतर्राज्यीय जांच नाकाओ का निरीक्षणअनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के दिये निर्देश
जगदलपुर / कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बस्तर जिले के सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से आने वाले धान की अवैध परिवहन को रोकने सोमवार 27 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे जिले के सीमा पर लगे अंतर्राज्यीय जांच नाकाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धनपुंजी,रेल्वे क्रसिंग के पास चोकवाडा और भेजापदर जांच चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया बंसल एसडीएम मरकाम को ड्यूटी में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस निरीक्षण दौरे में सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, एसडीएम जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।