होली से पहले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, 34 ट्रेनें रद्द, यात्रा करने से पहले जान लीजिए यहां
रायपुर। त्योहारी सीजन में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। होली से पहले उन यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है ,जो अपनी यात्रा के लिए निश्चिंत थे। क्योंकि इस बार दुर्ग रायपुर और बिलासपुर रेल मंडल से चलने वाली लगभग 34 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। तीसरी लाइन का काम चल रहा है और यही वजह है कि एक लंबे समय से लगातार ट्रेनें प्रभावित हैं लगातार कुछ कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी जा रही है क्योंकि होली आने वाली है ऐसे में यात्रियों की संख्या बेहद अधिक होती है कई महीनों पहले से इसके लिए बुकिंग करवाई जाती है।
लेकिन अब अचानक ट्रेन रद्द होने के बाद जिन यात्रियों के पास कंफर्म टिकट थी उनके लिए भी परेशानी बढ़ गई है रिजर्वेशन काउंटर से तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है। उत्तर भारत की ओर सफर करने वाले यात्रियों से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं। ये ट्रेन हो रही रद्द 07-09 मार्च तक रेल गाड़ियों का परिचालन रहेगा प्रभावित तीसरी रेल लाइन में नॉन इंटरलॉकिंग के मेंटनेंस की वज़ह से रायपुर से जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द। आधे दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन रहेगा।