नगरनार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल
जगदलपुर नगरनार पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध रूप से लाखों रुपयों का मादक पदार्थ परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन में कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर ओड़िसा की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस आमागुड़ा चौक के पास नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने ओड़िसा की तरफ से आ रहे एक स्कार्पियो वाहन एमएच 14 बीसी 3602 को रोका। रोकने के बाद वाहन में सवार दो व्यक्ति अचानक भाग गए। पुलिस ने संदेह करते हुए वाहन की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने वाहन में छुपाकर रखा 100 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है। गांजा बरामद करने के तुरंत बाद ही पुलिस ने वाहन में सवार अच्छेलाल वर्मा (27) निवासी प्रतापगढ़, इन्ताज साह (25) निवासी प्रतापगढ़ और मो. इकबाल खान (27) निवासी प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।