परपा पुलिस घर से मोबाइल चुराने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
जगदलपुर – परपा पुलिस घर से मोबाइल चुराने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चुराया हुआ मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि छिंदबाहर निवासी नरेंद्र समरथ ने बीते अगस्त माह में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर से किसी अज्ञात चोर ने उसका मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया है। जिसके बाद पुलिस लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ करना शुरू किया। वहीं पुलिस सायबर सेल की मदद लेते हुए भी आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच सायबर सेल ने आरोपी का लोकेशन पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी दिनेश कश्यप (32) निवासी छिंदबहार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चुराया हुआ मोबाइल फ़ोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।