पीएचई विभाग है व्यस्त हजारों लीटर पानी हो रहाँ है बेस्ट
जगदलपुर- शहर के अतिथि लाज के सामने जहां लोगों का आवागमन लगातार रहता है साथी अधिकारी कर्मचारी भी व आम नागरिक सभी इस मार्ग से आवाजाही करते हैं परंतु किसी जिम्मेदार अधिकारी के संज्ञान मैं नहीं दिया जा रहा है जहाँ हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है इसकी जानकारी ना तो इस और किसी कर्मचारी पीएच विभाग की हो रही नाही कोई कर्मचारी इसमें सुध लेने पहुंच रहे हैं यह बड़ी दुर्भाग्य की बात है जहां जनता वार्डों में बूंद बूंद पानी को तरस रही हैं परंतु पीएचई विभाग की लापरवाही यहां साफ तौर पर देखा जा रहा है जहां हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रही है