बस्तर पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते 3 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया
जगदलपुुुर – बस्तर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के मामले में सफलता मिली है। पुलिस ने लाखों रुपये के अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते 3 तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस अधिक्षक हेमसागर सिदार ने बताया की मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा से कुछ व्यक्ति संदिग्ध सामान लेकर कैडावंड गांव के बस स्टैंड में पहुंचे हुए है। और वह सभी यात्री बस का इंतजार रहे है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बकावंड चौकी प्रभारी टुमनलाल डडसेना के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद उक्त टीम को तत्काल ही मुखबिर द्वारा बताए गए जगह के लिए रवाना किया। पुलिस की टीम ने बस स्टैंड पहुंचते ही संदिग्ध लोगों को ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान पुलिस ने बस स्टैंड में खड़े तीन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनके पास रखे बैगो की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास रखे अलग अलग बैगो से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये आंकी गई है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। कड़ी पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह तीनों यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर अमरावती (महाराष्ट्र) पहुंचकर वहां बेचने की फिराक में थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों शैलेश हाडके (36) रोशन पिंजरवार (38) और सागर शर्मा (40) सभी निवासी अमरावती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज करते आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।