सुकमा सिमा से लगे ओड़िसा के मलकानगिरी में नक्सलियो का उत्पात नक्सलियों ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, पोकलेन समेत 3 वाहनों में लगाई आग
सड़क निर्माण में लगे थे वाहन नक्सलियो ने धार धार हथियार से की हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा से लगे मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। मथिली थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया। वहीं 3 वाहनों में आगजनी भी की है।जानकारी के मुताबिक, यह पूरी वारदात मथिली के गोलियागुड़ा गांव की बताई जा रही है। नक्सलियों ने ठेकेदार सुकुमार मंडल की निर्मम हत्या कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। एक एसयूवी सहित तीन वाहनों को फूंक डाला है। नक्सलियों द्वारा जलाई गई वाहनों में एक पोकलेन मशीन भी शामिल बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है। घटना की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।नक्सलियों ने जिन वाहनों में आगजनी की है वे सडक निर्माण कार्य में लगी थी। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य का नक्सली विरोध कर रहे थे। इसी के चलते इस वारदात को अंजाम देकर उन्होंने दहशत फैलाने की कोशिस की है। बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को सुकमा जिले में हुई मुठभेड में डीआरजी के जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया था। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में केरलापाल, गादीरास व फूलबगडी के सरहदी क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खडे हुए।