गुनपुर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में शामिल हुए क्षेत्रीय जनपद सदस्य
बस्तर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनपुर मे आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट के समापन मे शामिल हुए जनपद पंचायत सदस्य निलय कश्यप (नानू)। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 10 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 5 हजार था। इस प्रतियोगिता में ग्राम के टीमों ने भाग लिया जिसमें फ़ाइनल मुकाबला कोतवाल पारा और बोरगुड़ा पारा के बीच खेला गया जिसमें कोतवाल पारा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 150 रन का लक्ष्य दिया और बोरगुड़ा पारा की टीम ने 150 रन की लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल किया। इस प्रतियोगिता मे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अंदर के प्रतिभा को दिखाया।
इस दौरान दसरथ पांडे, खुलेश्वर पांडे , टीकम पांडे , सोनू भारती युवराज , अंतु कश्यप , महेश पांडे , सहादेव भारती , खगेश्वर मौर्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे