बस्तर कलेक्टर ने की मानवीय पहल पीएम आवास योजना की मांग को लेकर धरना दे रहे उन पीड़ित महिलाएं को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु आमंत्रित किया
जगदलपुर -कलेक्टर बस्तर रजत बंसल ने मानवीय पहल करते हुए पीएम आवास योजना की मांग को लेकर धरना दे रहे और पीडितो को व्यक्तिगत सुनवाई हेतु आमंत्रित किया। पीड़ित को कलेक्टर से मिलने आवागमन हेतु वाहन सुविधा उपलब्ध कराने तहसीलदार को निर्देश जारी किया आवास दिलवाने के नाम से संजय गांधी वार्ड पार्षद द्वारा ठगी गई पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज न करने को लेकर विगत 19 दिनों से पीड़ितों महिलायें धरने पर बैठी हुई थी 20 वे दिन ये सभी पिडित महिलायें राजधानी पहुँचकर राज्यपाल मोहदया अनुसुईया उईके से अपनी पुरी पिड़ा बताई राज्यपाल ने सात दिनों के अंदर मामले की जाँच के आदेश दिये जिला कलेक्टर व पुलिस अधिक्षक को दिये है जिस पर जिला कलेक्टर ने वार्ड के 40 पिडित महिलायें को आज बुलवाकर उनकी समस्या से अवगत हो रहे है।