कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निर्माणाधीन नेचर्सपार्क रिजॉर्ट का अवलोकन
जगदलपुर, कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने लोहण्डीगुड़ा स्थित पुराने एसटीएफ कैंप को पुनः निर्माण कर पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे नेचर्सपार्क रिजॉर्ट का अवलोकन किया। कलेक्टर बंसल ने निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश निर्माण संस्था के अधिकारी को दिए। ज्ञात हो कि कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार एसटीएफ सुरक्षा बल के द्वारा खाली किए गए कैंप को पुनः उपयोग करने के उद्देश्य से नेचर्स पार्क रिजॉर्ट के रूप में विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं इंद्रजीत चंद्रवाल, आरईएस के अधिकारी पी. मोहन सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।