चिंतलनार थाना क्षेत्र से दो महिला समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है
सुकमा वरिष्ठ सुरक्षाबल के अधिकारियों के दिशा – निर्देश पर चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों ने चिंतलनार थाना क्षेत्र से दो महिला समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए सभी नक्सली विभिन्न घातक वारदातों में शामिल रहे है।
नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चिंतलनार थाना से सीआरपीएफ कोबरा 201 वाहिनी और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त पार्टी को इलाके की सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। सर्चिंग के दौरान ही संयुक्त पार्टी जैसे ही ग्राम मल्लेबागु नाला के पास नाला के पास पहुंची तो दो महिला और दो पुरुष जवानों को देखकर छुप रहे थे। जवानों ने शक करते हुए इलाके की घेराबंदी करते हुए चारों को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जवानों ने सभी चारों संदिग्धों से पूछताछ करना शुरू किया। कड़ी पूछताछ में चारों ने पुलिस को बताया कि वह सभी नक्सलियों के लिए मुखबिरी का काम करते है। वह सभी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाने, स्पाइक लगाने, सड़क खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने जैसे गतिविधियों में नक्सलियों के साथ शामिल रहे है।