विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उलनार के मुनीराम बघेल को प्रदान की बैटरी चलित ट्राईसायकल
जगदलपुर दिव्यांग युवक मुनीराम बघेल की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा जब विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर ट्राईसायल प्रदान की कुछ दिनों पूर्व विधायक जगदलपुर नानगूर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे तब उन्हें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उलनार ग्राम पंचायत में एक पैंतालीस वर्षीय युवक 100% दिव्यांग है पर उसके पास ट्राई साइकिल नहीं होने की वजह से उसे बहुत परेशानी होती है विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने उसे बुलाकर तत्काल कहा था की वे उसे बैटरी चलित ट्राईसायकल प्रदान करेंगे
आज विधायक जगदलपुर ने जगदलपुर आये दिव्यांग युवक मुनीराम बघेल को अपने कार्यालय बुलाकर बैटरी चलित ट्राईसायकल प्रदान की जिससे की दिव्यांग युवक को आवागमन के साथ साथ अपने दैनिक जीवन जीने में भी आसानी होगी
इस अवसर पर दिव्यांग युवक मुनिराम बघेल ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस ट्राई साइकिल के मिल जाने के बाद मेरे जीवन में एक नई उम्मीद जगी है अब मैं अपने दैनिक कार्यों को आसानी से कर पाऊंगाइ इस अवसर पर विधायक जगदलपुर के साथ जनपद पंचायत सदस्य जिशान कुरैशी नानगुर ब्लाक अध्यक्ष नीलूराम बघेल सरपंच उलनार वर्मा पुजारी शहर महासचिव हेमू उपाध्याय उपस्थित रहे