इंदिरा स्टेडियम की निकासी द्वार एक टिपर पर गिरीजगदलपुर शहर के इंदिरा स्टेडियम के निकासी द्वार जर्जर स्थिति अवस्था में थी परंतु उसे किस अधिकारी व ठेकेदार ने शुद्ध नहीं लिया जिससे बीती रात एक बड़ी अनहोनी होने से बज गई परंतु स्टेडियम में ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है यहाँ उनकी वाहने उसी द्वार से रोजाना आवाजाही करती है वही मौजुद लोगों ने बताया की जर्जर अवस्था में होने के कारण निकासी द्वार आज एक टिपर के ऊपर गिर गई चालक सुरक्षित है परंतु कोई जिम्मेदार अधिकारी उस वाहन को निकालने की कोई प्रयास नहीं किए हैं अभी तक लोग बेखौफ उसी जगह पर मंडरा रहे हैं
