शराब के कारोबार का सौदागर चढ़ा भानपुरी पुलिस के हत्थे
जगदलपुर – भानपुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की, जहाँ आरोपी ने अपने घर बाड़ी में दारू छुपाया हुआ था
मामले के बारे में भानपुरी थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया की
निलाप दीवान पिता मिठन दीवान उम्र 24 निवासी बड़े आमाबाल गुडीपारा थाना भानपुरी अपने घर बाड़ी में कुम्हड़ा पौधा के पास तलाशी ली गई, तलाशी में एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर अंग्रेजी शराब (ऑफिसर्स च्वाइस) 35 नग पौवा अंग्रेजी शराब भरा हुआ था, पुलिस ने शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम गया है, और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है, उक्त कार्यवाही में सउनि. दास, प्र.आर. नितेश मेश्राम, आर. संदीप मिज, संदीप मिंज, परमेश्वर ध्रुव, श्याम लाल कश्यप, प्रेम लाल वर्मा, डालमनी वैध, दिगम्बर वैध की अहम भूमिका रहा।