बोधघाट पुलिस ने 8 नाबालिग बच्चियों को पलायन करने से रोका एंव उनके गृह ग्राम भिजवाने का भी उठाया बीड़ा
जगदलपुर। नया बस स्टैंड में सोमवार की संध्या को बोधघाट थाना की टीम ने दबिश देते हुए आठ नाबालिग बच्चियों को पलायन करने से रोकने के साथ ही दो व्यक्ति के द्वारा इन्हें ले जाया जा रहा था उस पर भी कार्यवाही किया जा रहाँ है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि सूचना मिली कि करीब आठ नबालिक बाचियों को दो व्यक्ति कैलाश ,लक्ष्मण , दोनो उन्हें हैदराबाद काम करने के लिए ले जाने की बात सामने आई, मामले की जानकारी लगते ही बोधघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुँच आठ नाबालिक बच्चियों को हैदराबाद ले जाने से रोका है और सभी को अपने साथ थाने ले जाया गया है इस दौरान थाना प्रभारी राजेश मरई , यशवंत नरेटी , महेन्द्र पटेल , भानु कोराम सहित टीम की अहम भूमिका थी उन्हें सुबह सही सलामत घर भिजवाया जायेगा , एव ज्यादा पैसे के चक्कर मे वहाँ जाकर ये मजदूर फस जाते है जिसके बाद परिवार के लोगो के द्वारा प्रशासन से गुहार लगाकर इन्हें वापस लाये जाने की बात कही जाती है,