लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आने वाले पुलिस विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये
जगदलपुर:- लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते नजर आने वाले पुलिस विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गए है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम क्वारन्टीन कर दिया गया है।
पिछले एक मामले के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार घटना स्थल में मौजूद नजर आए थे, जिसके दूसरे दिन उनके कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी,बेहतर उपचार हेतु सिदार फिलहार होम आइसोलेशन में है।
हेमसागर सिदार ने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से किया है, अनेको वीआईपी ड्यूटी हो या अपराध के मामले हो जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
आगामी दिनों में ध्वजारोहण हेतु छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बस्तर प्रवास होना है, ऐसे समय मे एक बड़े अधिकारी का ना होना कही ना कही चिंता का विषय दिखता नजर आ रहा है।
इस खबर के माध्यम से हम आप सभी को अवगत कराना चाहते है कि अगर विगत दिनों कोई भी व्यक्ति नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के सम्पर्क में आया हो तो तत्काल अपना कोरोना जाँच करवा लें ताकि इस संक्रमण के फैलाव से रोका जा सके।