कलेक्टर,एडीशनल एसपी सहित एनएसएस के विद्यार्थी और युवोदय के वालिंटियर हुए शामिल
जगदलपुर कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण हेतु जनता को जागरूक करने के लिए कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार में नगर निगम के द्वारा रविवार 13 सितम्बर को कोविड-19 जागरूकता रैली और जागरूकता रथ जगदलपुर शहर के मुख्य बाज़ार संजय मार्केट से निकला गया। कोविड-19 जागरुकता रैली में कलेक्टर श्री बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओपी शर्मा, आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल,एसडीएम श्री जी आर मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण वर्मा, डी एम सी श्री अशोक पांडे सहित स्कुल के एनएसएस के स्वंयसेवक, युवोदय के वालिंटियर, निगम के स्टाफ, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुये।
कलेक्टर श्री बंसल ने कोरोना वायरस के बचाव कार्य के लिए लोंगो को जागरूक करने के कार्य को महत्वपूर्ण बताया।उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य मे विद्यार्थियों की भूमिका की भी सराहना की।साथ ही विद्यार्थियों को लोंगो मास्क एवं सेनेटाइजर का हमेशा उपयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करने को कहा।श्री बंसल ने कहा कि दुकानों में दुकानदारों एवं ग्राहकों को भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिये तथा सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए।
जागरूकता रैली संजय बाजार से शुरू होकर सिटी कोतवाली,मिलन स्वीट,चांदनी चौक से महारानी अस्पताल होते हुए वापस संजय बाजार में समाप्त हुआ।रैली में युवोदय वालिंटियर द्वारा नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने का सन्देश दिया गया।