ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम दिनेश नाग को ज्ञापन सौप
जगदलपुर – माड़पाल-ग्राम पंचायत में ग्रामीण काफी नाराज है,यहां के किसानों का आरोप है कि नायाब तहसीलदार गौतम गौरे भूमाफियाओं से मिल कर गाँव की जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराई जा रही है.गाँव की कई फाइलें कार्यालय में है जिसे गौतम गौरे पेशी ही नही ले रहें है.प्रतिदिन ग्रामीण तहसील कार्यालय में आते है शाम तक रुकते है पर उनका काम नायाब तहसीलदार नही कर रहें है.इस सम्बन्ध में गाँव के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम दिनेश नाग को ज्ञापन सौप कर नायब तहसीलदार गौतम गौरे को राजस्व मंडल मर्केल से हटाने तथा उचित कार्यवाही करने की मांग की है.