सड़क,पुल,अस्पताल,स्कूल,बिजली जनता के हितों के लिए है,नक्सली इसका विरोध करके साबित कर दिए वो जनता के दुश्मन है:फ़ारूख अली
सुकमा:नक्सलियों के केरलापाल एरिया कमेटी द्वारा पर्चा जारी कर जनता के लिए बन रहे विकास कार्यों का विरोध किया गया,पुलिस द्वारा मारपीट का आरोप भी लगाया,समाज सेवी फ़ारूख अली ने नक्सलियों पे पलटवार करते हुए कहा के ग़रीब आदिवासियों के लिए बन रहे सड़क को काटना अस्पताल भवन तोड़ना स्कूल तोड़ना पुल उड़ाना कैसे आदिवासियों का हित का काम है बतायें माओवादी
आगे उन्होंने कहा बड़े शेट्टी मे नक्सलियों द्वारा अस्पताल भवन तोड़ा गया एवं जब पुलिस वहाँ पहुँची तो नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया और ग्रामीणों के आड़ लेकर भाग गये,जो नक्सली आरोपी गिरफ़्तार हुए उनके ख़िलाफ़ नक्सली प्रकरण मे नाम दर्ज है,और आगे फ़ारूख ने कहा के पुलिस द्वारा किसी ग्रामीण के साथ मारपीट नही की गई बल्कि नक्सली ग्रामीणों को बहकाकर अस्पताल भवन ये कहकर तोड़ दिया के यहाँ पुलिस रुकेगी।
कैंप से ग्रामीण उत्साहित:
फ़ारूख ने नक्सलियों के जवाब मे कहा के कैंप से ग्रामीण उत्साहित रहते हैं उसकी वजह उनके लिए सड़क बनती है जिससे कभी बीमार लोग,गर्भवती महिला या अन्य काम से शहर आना हो लोगों को तो सड़क होगी लोगों की समस्यायें ख़त्म हो जाएँगी!
नक्सलियों की दुकान बंद होगी कैम्प खुलने से:
अली ने कहा नक्सली इस लिए बौखला रहे हैं क्यों की कैंप खुलेगा तो उस इलाक़े से उनका वर्चस्व ख़त्म हो जाएगा ओह इलाक़ा विकसित होगा,
चीनी आतंकवादी(माओवादियों)की दुकान बंद होगी।
फ़ारूख अली ने आगे कहा सरकार प्रदेश मे कई विकास कार्य चला रही है जिसके वजह से आदिवासियों के सपने पूरे हो रहे हैं,ग्रामीण अंचलो मे विकास पहुँच रहा है जो की नक्सलियों को बर्दाश्त नही हो रहा इस लिए उत्पात मचाने का प्रयास कर रहे हैं।
फ़ारूख अली ने कहा दीया बुझने से पहले भग भगाता है उसी प्रकार नक्सली वर्चस्व बस्तर मे अंतिम साँसें गिन रहा है।
लगातार बस्तर के साथ पड़ोसी राज्यों मे नक्सली धराशाही हो रहे हैं।
जल्द आतंक मुक्त बस्तर बनेगा।