संसदीय सचिव के द्वारा आरती व प्रभु सहाय को दी गईं व्हील चेयर दिव्यांगजनों के चेहरे में खुशियां
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील विधायक रेखचंद जैन लगातार प्रयासरत हैं आज शुक्रवार को भी संतोषी वार्ड निवासी प्रभुदास एवं आरती के घर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने पहुंचकर ट्रायसाइकिल व व्हील चेयर प्रदान किया गया। आरती को चलने फिरने व स्कूल जाने में सहयोग मिलेगा वहीं प्रभु साहय अपनी नौकरी में समय में पहुंच सकेगा। दिव्यांगजनों की मदद के लिए जब संसदीय सचिव व विधायक वार्ड में पहुंचे तो वार्डवासियों में अलग ही खुशी देखने को मिला। पार्षद लता निषाद ने कहा कि संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन द्वारा दिव्यांगजनों को लगातार सुविधा उपलब्ध करा रहें हैं। संतोषी वार्ड में भी दो दिनों के भीतर चार दिव्यांगों के लिए ट्रायसाइकिल व व्हील चेयर दिया गया।