बस्तर सांसद दीपक बैज को ट्रैन की मांग को लेकर संग्राम सिंह राणा ने सौपा ज्ञापन
जगदलपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संग्राम सिंह राण द्वारा दिनाँक 21 नवम्बर 2020 को बस्तर सांसद दीपक बैज जी को ट्रेन की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया।भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संग्राम सिंह राणा ने कहा गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची से मंडुआडीह(वाराणसी) के बीच सप्ताह में चार दिन संचालित होती है,यदि इसकी आवृत्ति को चार दिन से कम करके दो दिन करने के बाद बचे हुए दो दिन पर इस ट्रेन का रूट विस्तार नई गाड़ी संख्या के साथ मंडुआडीह से दिल्ली ,आनंद विहार(ट) वाया प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूंडला,अलीगढ़ एवं रांची से जगदलपुर वाया राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़,रायगढ़ा,कोरापुट तक रूट विस्तार किया जाए तो इससे दिल्ली – जगदलपुर के बीच नई रेल सेवा शुरू हो सकती है। इस प्रस्ताव को पुरज़ोर तरीके से उठाने की आवश्यकता है, जिससे जगदलपुर दिल्ली से वाया कानपुर, प्रयागराज,वाराणसी,पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर,गढ़वा रोड,डालटनगंज, टोरी,बरकाकाना,रांची,राउरकेला,झारसुगुड़ा,संबलपुर,टिटलागढ़,रायगढ़ा,कोरापुट होकर जुड़ जाएगा। जिससे बस्तर वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो सकेगी। हमे पूरी उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी एवं इस ट्रेन का नाम “दंडकारण्य” एक्सप्रेस रखना सार्थक होगा क्योंकि प्रयागराज और जगदलपुर का संबंध रामायण काल से रहा है।हमें उम्मीद है कि माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से इस प्रस्ताव को साझा करके इस प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई करेंगे।