जनप्रतिनिधियों को अपने बीच देख खिले खिलाड़ियों के चेहरे
जगदलपुर।जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शनिवार सुबह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम पहुंचे। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इस दौरान क्रिकेट, फुटबॉल ,बैंटमेंटिन के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने खिलाड़ियों को हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, निगम सभापति कविता साहू ने व्यायाम कर रहे लोगों से मुलाकात करते हुए वर्क आउट भी किया । संसदीय सचिव रेखचंद जैन व अन्य जनप्रतिनिधियों को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित नजर आए। संसदीय सचिव ने इस दौरान बच्चों को खेल के साथ-साथ अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। जनप्रतिनिधियों को खिलाड़ियों ने खेल सामग्री देने की मांग की जिसके लिए तत्काल सहायता उपलब्ध कराई । जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।