शहर में संचालित अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान अब शनिवार को बंद रहेंगे
जगदलपुर। शहर में संचालित अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान अब शनिवार को बंद रहेंगे। त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों को गुमाश्ता एक्ट से मिली छूट को वापस ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि त्योहारों को देखते हुए व्यापारियों को सप्ताह में सातों दिन दुकाने खोलने की छूट दी गई थी पर एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस फैसले को वापस ले लिया गया है। निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि व्यापारियों को अनिवार्य रूप से गुमाश्ता एक्ट का पालन करना होगा। इसके अंतर्गत निर्धारित दिवस (शनिवार अथवा रविवार जो भी निर्धारित हो) को व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को नियमानुसार बंद रखेंगे नहीं तो उन पर विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।