सुसाइट प्वाइंट कहे जाने वाले नया पुल का रेलिंग टूटा
जगदलपुर। शहर को रायपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थिति नया पुल का रेलिंग वाला एक हिस्सा आज देर शाम अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व जिस जगह पर एक ट्रक रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिर गया था उस जगह पर ही आज पुनः ये हादसा हुवा है। जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस ने स्टॉपर लगा कर वाहनों के लिए वन वे की व्यवस्था कर दी है।