अति सवेंदनशील नक्सल प्रभावित थाना गोलापल्ली पहुंचे एस पी ध्रुव
सुकमा एस पी के एल ध्रुव सड़क मार्ग से मोटरसायकिल में अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित थाना गोलापल्ली पहुंच कर थाना का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया।समस्त बल को सुरक्षा के संबंध में अवाश्यक निर्देश दिया।समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निराकरण करने का आस्वासन दिया। भ्रमण के दौरान एस पी ध्रुव ने पैदागुडम से गोलापल्ली निर्माणाधीन सड़क का भी किया निरिक्षण जहां विगत कुछ माह पूर्व नक्सलियों ने सड़क को काट कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। थाना मरईगुड़ा में सड़क ठेकेदारों की लिया बैठक
गोलापल्ली भ्रमण पश्चात एस पी श्री ध्रुव थाना मरईगुड़ा पहुँचकर किस्टाराम-गोलापल्ली छेत्र के सड़क ठेकेदारों की बैठक लेकर उच्च गुणवत्ता की सड़कों का निर्माण करने,अधूरे कार्य जल्द पूर्ण करने,तेज गति से कार्य करने दिशानिर्देश दिया।सम्पूर्ण कार्य के दौरान sdop मरईगुड़ा पंकज पटेल,थाना प्रभारी मरईगुड़ा संदीप टोप्पो,थाना प्रभारी किस्टाराम भावेश शेंडे, DRG 1प्रभारी मदकम मुंद्राज, DRG 2 प्रभारी पवन तिर्की मौजूद रहे।