जनता कांग्रेस का कांग्रेस में विलय होने की खबर महज कोरा अफवाह – JCCJ
जगदलपुर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने छत्तीसगढ़ की एकमात्र क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ( जे) का कांग्रेस पार्टी में विलय के समाचार को निराधार और कोरा अफवाह बताते हुए खंडन किया है। भवानी ने अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पार्टी सुप्रीमों डॉक्टर रेणु जोगी के दिल्ली में मुलाकात को जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ का काँग्रेस में विलयकरण बताना महज कोरा अफवाह बताया है। भवानी ने कहा हमारी पार्टी युवाओं की पार्टी है जो राज्य में सभी दलों से सबसे अधिक युवा अध्यक्ष अमित जोगी जी के नेतृत्व में स्वर्गीय अजीत जोगी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में संघर्ष करते रहेंगे। नायक ने सरकार को आईना दिखाते हुए कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जनादेश दिया है 70 सीटों से जीत दिलाई है ऐसे में कांग्रेस पार्टी को ढाई ढाई साल के फार्मूले के बजाय जन घोषणा के फार्मूले में काम करना चाहिए जिसमें उन्होंने शराबबंदी की बात की थी, बेरोजगारों को रोजगार और भत्ता देने का वादा किया था , किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने सहित अनेक वादा किया था तमाम वादों को छोड़ कर जनघोषणा पत्र के फार्मूले को छोड़कर काँग्रेस ढाई ढाई साल के फार्मूले में काम कर रही है।