अवैध शराब आई तो टीआई को सस्पेंड कर बीजापुर अटैच करेंगे- डीजीपी अवस्थी
रायपुर बस्तर प्रवक्ता – किसी भी थाने में एक बूंद भी अवैध शराब मिलने पर वहां के टीआई को तत्काल सस्पेंड कर बीजापुर अटैच किया जाएगा। साथ ही विभागीय जांच भी कराई जाएगी।इसके अलावा जितनी बार अवैध शराब पकड़ी जाएगी, उतनी बार एसपी के सीआर में डीजीपी अप्रसन्नता लिखेंगे। यह चेतावनी डीजीपी डीएम अवस्थी ने अपराध की समीक्षा के दौरान दी। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपराध की समीक्षा करते हुए डीजीपी अवस्थी ने सख्त लहजे में अफसरों से कहा कि वे अवैध शराब के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने खासतौर पर राजनांदगांव,कवर्धा और मुंगेली जिले का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके यहां दूसरे राज्य से शराब नहीं आनी चाहिए।डीजीपी ने यह भी कहा कि वे किसी को नहीं बख्शेंगे। हाल में एक डीएसपी और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने आईजी इंटेलीजेंस से कहा कि अवैध शराब के संबंध में सूचनाएं दें। ऐसी सूचना मिलने पर मुख्यालय से उड़नदस्ता भेजकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्पेशल डीजी आरके विज, एडीजी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी विनीत खन्ना, सुशील द्विवेदी, राजेश अग्रवाल, भावना गुप्ता मौजूद थीं।