नगर निगम के पार्षद ने शासकीय सेवकों और सफाई व्यवस्था की मांगों को लेकर 283 किमी पैदल चलकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
जगदलपुर– जगदलपुर नगर निगम वार्ड क्रमांक 24 के पार्षद धनसिंह नायक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते, वार्षिक वेतन वृद्धि, सातवें वेतनमान का एरियर्स रोकने की दमनात्मक कार्रवाई, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं भूमि बंदोबस्त कर पट्टा प्रदान किए जाने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। वह जगदलपुर से पैदल चलकर रायपुर पहुंचे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी मांग की है। पैदल चलने की वजह से उनके पैरों में सूजन आ गई है।
के बाद आज उन्हें राज्यपाल महोदय से मिलने का मौका मिला