विजय दशवी पर बस्तर IG सुंदरराज पी SP दीपक झा एंव अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी शस्त्रों की पूजा अर्चना की।
जगदलपुर बस्तर प्रवक्ता । प्रतिवर्ष की भांति इस बस्तर जिले के पुलिस लाइन में बस्तर IG सुंदरराज पी सहित SP दीपक झा एंव अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी शस्त्रों की पूजा की।
बस्तर IG सुन्दराज पी ने बताया कि हर वर्ष विजयदशमी के अवसर पर शस्त्रों की पूजा की जाती है ,ताकि हमारे जवान सुरक्षित रहे साथ ही माँ दंतेश्वरी एवम माँ दुर्गा की आशीर्वाद बनी रहे। इसी उद्देश्य से हर वर्ष शस्त्रों की पूजा की जाती है। माँ दुर्गा एवम माँ दंतेश्वरी से पुलिस जवानों एवम बस्तरवासियों की खुशहाली की कामना की गई ।
बस्तर पुलिस अच्छा कार्य कर रही है , आने वाले समय मे इससे अच्छा बेहतर कार्य करके बस्तर वासियो को सुरक्षा प्रदान की जायेगी, जिस प्रकार से नक्सली के विरुद्ध बस्तर पुलिस कार्य कर रही है , आने वाले समय मे बेहतर कार्य करके बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा पूर्ण करने की आशीर्वाद भी माँगी गयी है।