मादक पदार्थ के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार बकावंड पुलिस की कार्रवाई
जगदलपुर बकावंड चौकी पुलिस अधीक्षक दिपक क्षा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा जगदलपुर के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बकावंड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम जूनावनी आम रोड की ओर से मसगांव जेल बाड़ी रोड के तरफ एक टाटा विस्टा कार क्र. C g 12 R 3822 में दो व्यक्ति बैठकर अवैध मादक पदार्थ जैसा गांजा डिक्की में भर कर मसगांव की ओर आ रहे है। उक्त सूचना पर नाकाबंदी कर तलाशी के दौरान मादक पदार्थ सहित दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया गया सामान के बारे में पूछताछ करने पर अपना नाम सरफराज खान पिता स्वर्गीय सिराजुद्दीन खान जाति मुसलमान उम्र 31वर्ष कटघोरा जिला कोरबा (2) रियाज अहमद पिता हबीब अंसारी जाति मुसलमान उम्र 49 वर्ष कटघोरा जिला कोरबा का रहना बताया और दोनों उडिसा लेकर से कोरबा ले जाने के फिराक मे था चौकी प्रभारी टिल्लू सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार कर वाहन की जाँच के दौरान 4 पैक्ट गाँजा 15 किलो ग्राम जिसकी किमत लगभग 75,000 रु आँकी गई है।जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जिसे न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है इस इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने में टी एस ठाकुर ,हमराज़ ,प्रा. अजय साहु ,जोगी लाल बुडेक ,ओकांर नाथ पात्र, पवन ,श्रीवास्तव फिरोज खान, मौजुद रहे