चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मिलकर ग्लोबल हैंड वाशिंग डे की थीम हैंड हाइजीन फॉर ऑल के उदश्य बताया
चेतना चाइल्ड एंड वूमेन वेलफेयर सोसायटी के द्वारा ब्लॉक तोकापाल और जगदलपुर में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर ग्लोबल हैंड वाशिंग डे की थीम हैंड हाइजीन फॉर ऑल के उदश्य बताया गया और काम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने के सही तरीके चेतना के वॉलंटियर्स के द्वारा तरीके जिसमें सबसे पहले अपने गीले हंथो पर साबुन या हैंडवाश लगाएं, हाथों की सफाई के लिए उसे आपस में अच्छे से मलें, हाथों के किसी भी हिस्से को नहीं छोडे , उंगलियों के बीच में भी सफाई करें, नाखूनों में जमी गंदगी और मैल का भी इस दोरान सफाया करे उसके बाद हाथो को पानी से धो लें और ये भी बताया गया की खाने से पहले, खाने के बाद व शोच के बाद अच्छे से हाथ जरूर धोएं इसके साथ ही हाथ को जब भी पोछना हो हमेशा साफ सुथरा कपड़े का ही इस्तेमाल करे जिस से कीटाणु हाथो में दुबारा आक्रमण ना कर सके वॉलंटियर्स के द्वारा बच्चो को सपथ दिलाया गया की अभी के महामारी के समय में खुद को और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बार बार साबुन से हाथ खुद भी धोएंगे और दूसरो को भी प्रेरित करेंगे ।