बोधघाट पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले नया मुंडा के व्यक्ति पर की कार्रवाई
जगदलपुर – बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस में आज अवैध शराब परिवहन पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि जगदलपुर शहर में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा नयामुण्ड़ा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम कन्हैया लाल वाधवानी उर्फ कन्नु सिंधी निवासी नयामुण्ड़ा होना बताया। जिसकीे तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 33 नग क्वार्टर व्हीस्की (रॉयल ग्रीन, ऑफ्टर डार्क, गोआ) मात्रा 5.9 लीटर बरामद किया गया । जिसकी अनुमानित किमत 6290/- रूपये आंकी गयी है। मामले में आरोपी कन्हैया लाल वाधवानी के विरूद्ध थाना बोधघाट में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।