एक अज्ञात शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल
जगदलपुर परपा थाना क्षेत्र तोकापाल कालेज के पीछे स्थित काजू प्लाट में एक अज्ञात शव मिलने से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीण गाय – बैल को चराने प्लाट में लेकर गए थे। तभी अचानक उनकी नज़र पेड़ पर लटके शरीर से अलग हुये सिर पर पड़ी। जिसके बाद डरे सहमे ग्रामीणों ने आसपास के स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय युवकों का एक समूह घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी
शव की तस्वीर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस घटना को 1 सप्ताह से अधिक का समय हो गया है। और शव सड़ने लगा है।
वहीं इस मामले पर परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि पुलिस को तोकापाल कॉलेज के पीछे स्थित काजू प्लाट में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली है। टीम को मौके पर के लिए रवाना कर दिया गया है। टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी।