बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष व मंत्री एवँ सदस्यों ने दिया मुख्यमंत्री को न्यौता
रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में माननीय श्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष माननीय सांसद दीपक बैज जी,उद्योग एवं आबकारी मंत्री माननीय कवासी लखमा जी,दशहरा कमेटी के मांझी चालकी एवँ सदस्यों व आर.आई. ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर दशहरा पर्व मनाने हेतु विधिवत न्यौता दिया साथ ही कोविड-19 को लेकर बस्तर सांसद ने मुख्यमंत्री से चर्चा की और विगत वर्ष आचार संहिता के स्थिति में भी बिना किसी बकाया राशि के दशहरा संपन्न हुआ इसके लिए भी माननीय मुख्यमंत्री को बस्तर सांसद ने आभार व्यक्त किया