बस्तर पुलिस का है यह अभियान ipl2020 पर है पूरा ध्यान
जगदलपुर शहर के कुछ दुरी पर नगरनार थाना क्षेत्र के तुरेनार में स्थित एक किराने की दुकान में आईपीएल मैच में रुपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगद रुपयों समेत हजारों रुपयों का सट्टा पट्टी भी बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा – निर्देश पर आईपीएल मैच में सट्टा पटटी खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नगरनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तुरेनार के एक किराने की दुकान में बैठकर कुछ लोग आईपीएल मैचों में रुपयों का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देते हुए तीन आरोपियों सोमदास कश्यप (27) कल्याण सिंह तोमर (31), मनीराम बघेल (26) को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे दो हजार रुपये नगद समेत दो मोबाइल फ़ोन और लगभग 15 हजार रुपये का सट्टा – पट्टी बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आवश्यक कार्रवाई की है।