कोरोना महामारी में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की अवहेलना करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे निजी पैथोलॉजी संस्थाएं और प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है -तरुणा बेदरकर
जगदलपुर के निजी पैथोलॉजी द्वारा लूट का व्यापार चरम पर-तरुणा बेदरकर
आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई द्वारा जगदलपुर के निजी पैथोलॉजी संस्थानों द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिकतम लेने के मामले में रोकथाम और कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कोरोना महामारी के समय मे लोगों के पास काम काज नही है घर चलाने के लिए लोगों को मसक्कत करनी पड़ रही है ऐसे समय मे जगदलपुर स्थित निजी जांच पैथोलॉजी संस्थान UV डाइग्नोसिस नया पारा आपदा को अवसर मानते हुए लोगो को लूटने का जरिया बनाया हुआ है ऐसा आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने बताया और आगे जानकारी देते हुए कहा कि राज्य शासन में चेस्ट सिटी सकैन के लिए एक निश्चित राशि तय की ।उन नियमो का उलंघन करते हुए 5500/-रु लेते हुए नियमो की अवहेलना इस निजी संस्थान द्वारा किया जा रहा है और लूट का बाजार इनका गर्म है।
कोरोना के इस आपदा में लोगों को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इसी के चलते राज्य शासन ने 1870/- रु (सिटी सकैन विद आउट कंट्रास्ट फार लंग्स) और 2354/-रु (सिटी स्कैन विद कंट्रास्ट फार लंग्स) के लिए निश्चित किया गया है जिसे सभी पैथोलॉजी को अनिवार्य रूप से मानने का आदेश है ।इसके बावजूद भी इस संस्थान द्वारा इस आदेश की दज्जिया उठाते हुए अवैध रूप से ज्यादा वसूली की जा रही है ।इससे पहले भी आम आदमी पार्टी द्वारा चिखली कर रिसर्च सेंटर द्वारा शुल्क अधिक लेने की शिकायत आई थी जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर को किया गया था ।साथ ही साथ शिव सेना के द्वारा भी कलेक्टर को इस मामले की शिकायत की गई थी।इसके बावजूद भी जिला प्रशासन का सुस्त रवैया सामने है अबतक कोई सख्त कार्यवाही नही की गई है।
आज इसी तारतम्य में UV डाइग्नोसिस सेंटर की शिकायत आम आदमी पार्टी बस्तर ने कलेक्टर से की है और मांग किया गया है कि ऐसे लूट वसूली करने वाले संस्थानों पर तुरन्त ही रोक लगाई जाए।उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि जनता को इस महामारी में अतिरिक्त बोझ का सामना ना करना पडे।
एक तरह तो सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और प्रॉपर सैनिटाइजेशन की बात करती है पर इन संस्थाओं में कोविड पॉजिटिव मरीज की जांच की जाती है फिर भी कोई डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का ध्यान दिया जाता है पैसे कमाने के चक्कर मे संक्रमन फैलाने का काम ये संस्थाएं कर रही है।
आम आदमी पार्टी के इस ज्ञापन सौपने के दौरान जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर के साथ, जगदलपुर अध्यक्ष नवनीत सराठे,जिला सचिव गीतेश सिंघाड़े,युवा अध्यक्ष मितेश पानी ग्राही,जिला संगठन मंत्री विवेक शर्मा ,सुमित देवांगन के साथ अन्य सामिल थे।