15 लाख रू. से अधिक का सट्टा पट्टी बरामद
बस्तर पुलिस की पैनी नजर कोने-कोने से ढूंढ निकाला सट्टा पट्टी वालों को
जगदलपुर शहर से कुछ दूरी पर आईपीएल मैच में सट्टा पट्टी लगाते एक के विरुद्ध बोधघाट पुलिस ने की कारवाई
बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर बोधघाट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति आईपीएल 20 20 मैच मे कुछ ग्राहकों को मोबाइल से सट्टा लगा कर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा था सूचना पर बस्तर पुलिस अधिक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ,के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण मैं थाना प्रभारी राजेश मरई के नेतृत्व में टीम गठित कर हाटकचोरा क्षेत्र में संदेही तरुण दीक्षित के घर पर रेड़ की कार्रवाई की गई जिस दौरान एक व्यक्ति आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राईड्रर्ष और चेन्नई सुपर किंग के बीच हो रहे मैच का मोबाइल के माध्यम से रुपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया जिससे पुछताछ पर अपना नाम तरूण दीक्षित उर्फ मोनू पिता पवन दीक्षित निवासी हॉट कचौरा थाना बोधघाट का होना बताया मौके पर आरोपी तरूण दीक्षित के कब्जे से नगद ₹25,000 रू 3 नग मोबाइल, रजिस्टर जिसमें सट्टा का हिसाब किताब लेखा-जोखा है एवं पेन भी किया गया है।
एवं 15 लाख रुपए से अधिक का सट्टा पट्टी बरामद किया गया
मामले के बारे में जानकारी देते नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि तरूण दीक्षित, उर्फ मोनू ,पिता पवन दीक्षित ,उम्र 31 वर्ष निवासी हाटकचौरा थाना बोधघाट के विरूद्ध 4 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी राजेश मराई , उप निरीक्षक अरुण नामदेव, प्रा० आर० उमेश चंदेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।