अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में सक्षम बिटिया अभियान की शुरुआत की गई
जगदलपुर- अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बस्तर जिले में सक्षम बिटिया अभियान की शुरुआत की गई,जिसके लिए नोडल अधिकारी के रूप में समाज कल्याण उप-संचालक , वैशाली मारदवार को नियुक्त किया गया। इस अभियान के तहत जिले में वालंटियर्स द्वारा मोहल्ला क्लास लगाई जा रही है।
इस अभियान को जिले के मदर एन.जी.ओ, स्वयं सेवकों ,स्थानीय संस्थाओं तथा संबंधित विभाग की सहायता से जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें पीरामल फाउंडेशन की टीम सपोर्ट के रूप में कार्य रही है । यह कार्यक्रम बालिकाओं को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, नैतिक रूप से सीखने की प्रक्रिया में उन्हें सक्षम बना रहा है,जिसमे सभी संबंधित विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व समाज कल्याण विभाग इसके सफल क्रियान्वयन में सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिसमें वालंटियर्स की सहायता से जिले में मोहल्ला क्लास लगाकर जगदलपुर व दरभा विकासखण्ड की 6000 बालिकाओं को शिक्षा के साथ उनके कौशल विकास व सोशल एथिकल एंड इमोशनल लर्निंग के तहत कार्य किया जा रहा है।वर्तमान में दरभा विकासखण्ड में 07 व जगदलपुर में 08 मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है ,जिसमे 1200 बालिकाओं को शिक्षा के साथ उनके रचनात्मक व कलात्मक कौशल पर भी कार्य किया जा रहा है। प्रोग्राम लीडर ऋचा साहू अपना अहम भूमिका निभा रही है