सदन में स्थगन प्रस्ताव लाने विधायक धर्मजीत सिंह के आश्वासन
व स्व0 योगेश साहू व स्व0 हरदेव सिन्हा के परिजनों के आग्रह पर
अमित जोगी ने समाप्त किया अपना उपवास तो बस्तर मे भी प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी के इस भूखहड़ताल को समर्थन करते हुए आज दिनांक 26 अगस्त से बस्तर सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर मे संभागीय स्तर भूखहड़ताल का आह्वाहन प्रेरक संघ एवं विधुत विभाग ठेका क्रमचारी संघ सयुंक्त पत्रवार्ता लेकर भूखहड़ताल का ऐलान किये थे किन्तु अब अमित जोगी जी ने अपना तीन दिवसीय उपवास सदन मे स्थगन प्रस्ताव लाने का आश्वाशन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के विधायक दल के नेता श्री धरममजीत सिंह ने दी जिसके बाद उपवास समाप्त हुवा तो बस्तर मे भी प्रस्ताव भूखहड़ताल का कार्यक्रम स्थगित किया गया है !
तीन दिनों तक सदन के बाहर अमित ने लड़ी बेरोजगारों की लड़ाई।
तीन दिनों तक सदन के अदंर जेसीसी विधायक दल लड़ेगी बेरोजगारों की लड़ाई।
मामले मे जानकारी देते हुए बस्तर जगदलपुर के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने बताया की जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोजगारों व कर्मचारियों के नौकरी, नियमतिकरण, नियुक्ति, भर्ती व भत्ता की मांगों को लेकर दिनांक 23 अगस्त 2020 से उपवास में बैठे थे। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ के लगभग 48 बेरोजगार व कर्मचारी संगठन एक मंच में आकर श्री अमित जोगी के साथ उपवास किए और अपनी आवाज को बुलंद किया। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के सप्तम सत्र में शामिल होने के पश्चात् जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधायक दल के नेता वरिष्ठ विधायक श्री धर्मजीत सिंह सीधे जोगी निवास अनुग्रह उपवास स्थल पहुंचकर श्री अमित जोगी को उपवास समाप्त करने का आग्रह किया। श्री धर्मजीत सिंह ने अमित जोगी को आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोजगारों व कर्मचारियों की मांगों के लेकर तीन दिनों आपने उपवास के माध्यम से बेराजगारों की लड़ाई लड़ी हैं। अब तीन दिनों तक जेसीसी विधायक दल सदन के अंदर इस मामले में स्थगन प्रस्ताव लाकर मांग को पूरा नहीं होने तक लड़ाई लड़ेगे और सदन की कार्यवाही चलने नहीं देंगे इसके लिए आज ही हमने इस विषय में चर्चा करने के लिए प्रस्ताव विधानसभा को भेज दिया है। इसके अतिरिक्त बेरोजगारी से तंग आकर मुख्यमंत्री निवास के समाने आत्महत्या करने वाले स्व0 योगेश साहू व स्व0 हरदेव सिन्हा के परिजनों के आग्रह पर श्री अमित जोगी ने अपना उपवास आज समाप्त कर दिया। विधायक श्री धर्मजीत सिहं ने नीबू पानी पिलाकर अमित जोगी का उपवास समाप्त किया। और इसी के साथ बस्तर मे भी संभागीय स्तर भूखहड़ताल भी स्थगित हुई जो आज दिनांक 26 अगस्त से शुरू होने को थी !
इस दौरान अमित जोगी ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान मेरे पिता स्व0 अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के हित में उच्च न्यायालय में जाकर शपथ पत्र दिया था जिसकी नकल कांग्रेस ने पार्टी ने करते हुए अपना जनघोषणा पत्र तैयार किया जिससे प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को ऐतिहासिक जीत दिलाई, आज सरकार का बजट एक लाख तीस हजार करोड़ रूपया हैं, हजारों करोड़ राज्य शासन के खजाना में पड़ा हुआ हैं, फिर भी यह सरकार जानबूझकर छत्तीसगढ़ के लाखों बरोजगार और कर्मचारियों की मांगों पूरा नहीं कर रही, वादा खिलाफी कर रही हैं जिसके लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने आज स्व0 जोगी को याद कर उन्हें श्रध्दासुमन करते हुए कहा हमारे नेता स्व0 जोगी ने जो काम अधूरा छोड़ा हैं उसको हम पूरा करेंगे उन्होंने बेरोतजगारों और अनियमित कर्मचारियों की जो लड़ाई शुरू की थी उनकी मांग पूरा होते तक हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस अवसर पर श्री अमित जोगी ने उनके साथ तीन दिनों तक उपवास रखने वाले छत्तीसगढ़ के सभी बेरोजगार व अनियमित कर्मचारी संगठन जिसमें प्रमुख रूप से
1 पुलिस भर्ती संघ
2 उप निरक्षक एवं समकक्ष
3 संघर्षशील प्रेरक संघ
4 विद्यामितान संघ
5 CAF भर्ती संघ
6 SI भर्ती संघ
7 छ.ग दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ
8 स्कूल सफाई कर्मी संध
9 छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी संघ
10 प्रशिक्षित नेत्र सहायक संघ
11 आयुष चिकित्सक संघ
12 स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) संविदा कर्मचारी संघ
13 दिव्यांग पुर्नवास कार्यकर्ता संघ
14 जनभागीदारी शिक्षक संघ
15 स्वास्थय भारत मिशन (SBM) कर्मचारी संघ
16 यातायात महासंघ
17 अपपे्रंटिस छात्र संघ
18 अतिथि शिक्षक संघ
19 स्टाफ नर्सिंग यूनियन
20 मनरेगा रोजगार सहायक संघ
21 विघुत संविदा कर्मचारी संघ
22 छ.ग. प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ
23 आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ
24 नगर निगम उपअभियंता अधिकारी संघ
25 अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती संघ
26 छत्तीसगढ़ सहायक चिकित्सक अधिकारी संघ (RMA)
27 पात्र (सी.जी) – सेट व्यापम 2019 अभ्यर्थी संघ
28 पंचायत सचिव महासंघ
29 कोटवार महासंघ
30 सहायक व्याख्याता संघ
31 संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ
32 प्रशिक्षित आयुष फार्मासिस्ट संघर्ष समिति
33 बस कर्मचारी कल्याण समिति
34 दैनिक वेतन कर्मचारी छ.ग. विपणन संघ
35 अतिथि व्याख्याता महासंघ
36 छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ
37 ट्रेड यूनियन कौसिल
38 संयुक्त बस्तर मुक्ति मोर्चा
39 (NMDC) प्रभावित किसान मोर्चा
40 इंडियन फोरन मेडिकल अभ्यर्थी (IFMS) वेलफेयर
41 नियमित व्याख्याता संघ
42 छ.ग. नवीन व्यावसायिक प्रशिक्षक कल्याण संघ
43 प्रतियोगी कल्याण संस्थान
44 भ्रष्ट पी.एस.सी. आयोग संघ.
45 शिक्षक भर्ती (डी.एड, बी.एड) संघ
46 वर्ग 3/बेरोजगारी भत्ता मंत्रालय संघ
47 छ.ग. नागरिक अधिकार समिति
48 छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल एवं ड्रेसर टेक्निसियन संघ
आदि के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया हैं ।