👉 *ग्राम ओटेबन्द में चरित्र शंका पर उपजे बाद विवाद पर भाई ने की अपने ममेरे भाई की हत्या का फरार दुसरा आरोपी हुआ गिरफ्तार*
*👉घर मे हत्या कर लाश को 3 किमी दूर चिरपोटी सड़क के पास रख कर खुद वही घायल होने का किया था नाटक*
👉 *ग्रामीणों और परिजनों के सामने आरोपी ने बनाई खुद के साथ मारपीट की कहानी*
👉 *अंडा-पुलिस द्वारा की गई थी पहले आरोपी की गिफ्तारी*
दिनांक 22.08.2020 को प्रातः थाना उतई में शासकीय अस्पताल से दो व्यक्तियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। जिनमे से एक व्यक्ति महिपाल चंद्राकर के दुर्घटना में मृत्यु होने और उसके साथी व्यक्ति लक्ष्मण चंद्राकर के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर तत्काल मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर थाना उतई में मर्ग कायम कर घटनास्थल चिरपोटी थाना अंडा होने के कारण थाना अंडा को सूचित किया गया। जिस पर थाना अंडा में मार्ग इंटिमेशन कायम करके शव की पंचनामा कार्यवाही की गई थी ,फोरेंशिक एवम पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने से धारा 302 ता हि के तहत जुर्म दर्ज कर ।आरोपी
लक्ष्मण चंद्राकर पिता द्वारिका चंद्राकर उम्र 26 साल निवासी ओटेबन्द को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था ,तथा सहयोगी आरोपी घटना कर घटना दिनांक से फरार था ,हत्या का घटना स्थल *थाना गुण्डरदेही* होने से प्रकरण की डायरी थाना गुण्डरदेही ,पुलिस अधीक्षक बालोद के माध्यम से प्राप्त हुई ।मामले में नम्बरी अपराध दर्ज कर फरार आरोपी की पता तलाश की गई जो कि प्रकरण के सह अभियुक्त शुभम चंद्राकर पिता चाणक्य चंद्राकर उम्र 25 साल निवासी ओटेबन्ध बजरंग पारा चौक को गुण्डरदेही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
*मृतक*
महिपाल चंद्राकर पिता बलिराम चंद्राकर 36 साल निवासी विनायकपुर थाना अंडा
*नाम आरोपी* – शुभम चंद्राकर पिता चाणक्य चंद्राकर , उम्र 25 वर्ष सा0 ओटबंद थाना गुण्डरदेही,जिला बालोद छ0ग0